किसानों आंदोलन के खत्म होते ही पंजाब-हरियाणा में सफर करने के दौरान लोगों की जेब पर पड़ेगा बोझ

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 06:58 PM (IST)

चंडीगढ़ : देश में किसान आंदोलन के खत्म होने के साथ ही कंपनियों ने टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली की तैयारियां फिर से शुरू कर दी है। अगले दो दिनों बाद इन टोल प्लाजा पर वाहनों से वसूली शुरू कर दी जाएगी। इस संबंधी जानकारी एन.एच.ए.आई. के प्रोजेक्ट डायरैक्टर वीरेंद्र शर्मा ने ने दी है और बताया कि 11 दिसंबर को किसानों के धरने प्रदर्शन वाले स्थान से उठते ही सारे टोल प्लाजा अपने पुराने मोड में आ जाएंगे और वहां से निकलने वाले वाहनों को अब टोल प्लाजा पर अदायगी करनी होगी। इससे पहले लोगों को किसान आंदोलन के चलते इन टोल प्लाजा पर किसी तरह की अदायगी नहीं करनी पड़ती थी, लेकिन अब जबकि किसान आंदोलन खत्म हो चुका है, तो अब फिर से इन वाहनों पर टोल प्लाजा पर वसूली शुरू होने की तैयारियां चल रही हैं। 

बता दें कि किसानों द्वारा कृषि संबंधी कानूनों के विरोध में दिल्ली बार्डर पर धऱने-प्रदर्शन किए जा रहे थे, जिसके चलते इन रास्तों पर पड़ने वाले टोल प्लाजा में वसूली को बंद कर दिया गया था और सभी वाहन टोल प्लाजा पर बिना किसी अदायगी के ही निकल रहे थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News