भीषण हादसा: रिट्रीट सैरेमनी देखकर लौट रहे परिवार की कार पेड़ से टकराई, 4 बच्चों सहित कई घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 05:24 PM (IST)

फाजिल्का : पंजाब के सीमावर्ती जिले फाजिल्का में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। भारत-पाकिस्तान सीमा पर सादकी चौकी से रिट्रीट सैरेमनी देखकर लौट रहे एक परिवार की कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार सवार 4 बच्चों समेत कुल 8 लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी मिलकर भारत-पाक सीमा पर स्थित सादकी बॉर्डर चौकी पर रिट्रीट सैरेमनी देखने के लिए गए थे, जो कि फाजिल्का से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे सभी एक ही कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे।
जब कार बॉर्डर रोड से होकर लौट रही थी, उसी दौरान अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और कार तेज रफ्तार में सड़क किनारे लगे एक विशाल पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और भीतर बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। हादसे के समय कार में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें 5 बच्चे और 4 अन्य पुरुष एवं महिलाएं शामिल थीं। हादसे के तुरंत बाद आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घायल लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए फाजिल्का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।