गगरेट और चिंतपूर्णी के क्षेत्र में गिरा मिसाइल का टुकड़ा, बड़ी हलचल
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 12:38 PM (IST)

पंजाब डेस्कः भारत-पाक के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण बार्डर एरिया में रात के समय खतरा बढ़ गया है। अब जिला ऊना के गगरेट और चिंतपूर्णी के क्षेत्र में मिसाइल का एक टुकड़ा मिला है, संभवतः पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन को भारतीय सेना द्वारा नाकाम किया गया होगा।
बताया जा रहा है कि ड्रोन का बड़ा टुकड़ा गगरेट और चिंतपूर्णी के बीच मिला है, जिसके बाद आस-पास लोगों में दहशत पाई जा रही है। जैसे ही ग्रामिणों ने बड़ा शैल देखा तो पुलिस को सूचित किया, मौके पर पहुंची पुलिन ने उक्त टुकड़े को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन द्वारा लगातार गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है। साथ ही कहीं ड्रोन गिरे तो तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए कहा जा रहा है।