खुशखबरी! जालंधर में बनने जा रहा भव्य भगवान जगन्नाथ मंदिर, हुआ शिलान्यास समारोह

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 10:48 AM (IST)

जालंधर (शास्त्री): भगवान जगन्नाथ सोसायटी कोट किशन चन्द जालंधर की तरफ से अलावलपुर में भगवान् जगन्नाथ मंदिर के भव्य और दिव्य निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास समारोह का आयोजन किया। पिछले 21 वर्षों से लगातार भगवान् जगन्नाथ रथयात्रा का सफल आयोजन करती आ रही जगन्नाथ सोसायटी ने भगवान जगन्नाथ के भव्य मंदिर निर्माण अलावलपुर में मिश्रा परिवार की तरफ से मंदिर निर्माण के लिए दान की हुई साढ़े 13 मरले भूमि पर मंदिर निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास कार्यक्रम किया।

सर्वप्रथम पंडित दीन दयाल शास्त्री ने नवग्रह पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद हवन यज्ञ हुआ जिस में मुख्य यजमान केदार राय और रूबी राय थे। मुख्यातिथि विजय चोपड़ा ने हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डाली और मंदिर निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए सब को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रथयात्रा के सफल और लंबे समय से होते आयोजन के बाद जगन्नाथ सोसायटी का पंजाब में ऐसा सर्वप्रथम मंदिर निर्माण प्रशंसनीय है जो लोगों को धर्म और संस्कृति से जोड़ेगा।

jagannath temple jalandhar

वीरेंद्र शर्मा ने मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के लिए समूची टीम को पंजाब केसरी ग्रुप की ओर से शुभकामनाएं दीं। लेखक और कवि नीरज झांजी ने मंच संचालन करते हुए बताया कि केदार राय और सारी जगन्नाथ सोसायटी के पिछले लगातार वर्षों से किए जा रहे प्रयासों और प्रभु की विशेष कृपा से ही मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम सफल हो पाया है। ठाकुर द्वारा मंदिर की भजन संकीर्तन मंडली ने भगवान के भजन कीर्तन से माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर साधू राम मित्तल, मट्टू शर्मा, परवीन ज्योति, नवीन कुमार, पुष्कर, दिनेश भनोट, मुकद्दर लाल, विजय कुमार खिलन, बब्बी आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila