Punjab : परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, 2 मासूम भाइयों की एक साथ मौ''त

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 05:57 PM (IST)

सुनाम ऊधम सिंह वाला (बांसल) : शहर में एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। बिहार से आकर सुनाम में मेहनत-मजदूरी करने वाले एक गरीब परिवार के दो मासूम बच्चों की सांप के काटने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम और सहम का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चों के पिता विजय पासवान, जो मूल रूप से गांव सरोजा, जिला रामपुर (बिहार) के रहने वाले हैं, सुनाम में रहकर मिस्त्री (मजदूरी) का काम करते हैं।

snake incident

 विजय पासवान ने बताया कि उनके तीन बच्चों में से दो बेटे आकाश कुमार (9 वर्ष) और अमन (7 वर्ष) शुक्रवार रात सांप के काटने का शिकार हो गए। पिता के अनुसार, देर रात करीब तीन बजे, परिवार के सोते समय अचानक सांप कमरे में घुस आया और एक बच्चे के कान पर तथा दूसरे के पेट पर डस लिया। परिवार ने जब बच्चों की चीखें सुनीं तो तुरंत आसपास के लोगों की मदद से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। पहले दोनों को संगरूर अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्चे की मौत हो गई। दूसरे बच्चे को गंभीर हालत में पटियाला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां भी डॉक्टरों उसे बचा नहीं सके।

snake bites

विजय पासवान ने बताया कि उनका बड़ा बेटा चलने-फिरने में असमर्थ था और कुछ समय पहले ही उसे सरकार की ओर से बैसाखियां मिली थीं। दोनों बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते थे एक तीसरी कक्षा में और दूसरा पहली में पढ़ते थे घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बच्चों की तस्वीरों को देखकर बेहोश हो रही है। आसपास के लोग भी परिवार को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन माहौल गमगीन है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए और इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सांप नियंत्रण अभियान चलाया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News