शराब के ठेके में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 06:30 PM (IST)

दसूहा (झावर): दसूहा के हाजीपुर चौक स्थित एक शराब के ठेके में आज सुबह करीब साढ़े 4 बजे बिजली के शॉर्टसर्किट से आग लग गई और अंदर धुआं भर गया। इस संबंध में शराब की दुकान के प्रबंधक अमृतपाल सिंह ने बताया कि दुकान के अंदर 2 कर्मचारी तरसेम लाल और राकेश सो रहे थे। धुआं ज्यादा होने पर वे तुरंत बाहर आ गए और पुलिस थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि ठेके की दुकान के साथ किचन भी था, जहां 2 सिलैंडर भी रखे हुए थे, लेकिन ईश्वर की कृपा से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। सिर्फ किचन में आग से थोड़ा नुकसान हुआ है। इस संबंध में थाना प्रमुख दसूहा बलजिंदर सिंह मल्ली ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसके चलते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि शराब के ठेके के कर्मचारियों और पुलिस ने पूरी सूझबूझ से काम लिया।