Punjab : दुकान में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 07:49 PM (IST)
कादियां (ज़ीशान): स्थानीय छोटा बिजली घर चौक बुट्टर रोड पर स्थित गुरु लाल मनियारी वाली 3 मंजिला दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में करोड़ों रुपए के मनियारी और अन्य सामान के जलकर खाक हो जाने की खबर है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। आग कैसे लगी, इसका पता फिलहाल नहीं लग पाया है। मौके पर मौजूद नगर कौंसिल कादियां के कार्य साधक अधिकारी भूपिंदर सिंह ने बताया कि यह आग देर रात लगी। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, दुकान के नीचे रहने वाले किरायेदारों पर शक जताया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
दुकान में लगी आग इतनी भीषण थी कि बटाला और गुरदासपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। अहमदिया मुस्लिम जमात की फायर ब्रिगेड और जमात के युवाओं ने जनरेटर की मदद से बार-बार पानी भरकर आग पर काबू पाने में प्रशासन का साथ दिया। सैनिटरी इंचार्ज कमलप्रीत सिंह ने बताया कि जेसीबी की मदद से दुकान के शटर तोड़कर आग बुझाई गई।
गुरु लाल जनरल स्टोर के मालिक संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि उनकी दुकान में मनियारी और जनरल स्टोर का लगभग करोड़ों रुपए का सामान मौजूद था, जो आग में जलकर खाक हो गया। उन्होंने शक जताया कि दुकान के नीचे रहने वाले किरायेदारों ने इस घटना को अंजाम दिया हो सकता है। जिसके लिए उन्होंने प्रशासन से जांच की मांग की है।