अमृतसरः होटल की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 12:00 AM (IST)

अमृतसर (सागर) : अमृतसर के कोर्ट रोड स्थित एक बिल्डिंग में भयानक आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कोर्ट रोड पर पुन्नू इंटरनेशनल होटल की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग इतनी अधिक फैल गई कि चंद मिनटों में ही आधे से अधिक होटल उसकी चपेट में आ गया। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार रात 11 बजे के करीब अमृतसर के कोर्ट रोड स्थित पन्नू इंटरनेशनल में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड को तुरंत फोन किया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही आधे से अधिक होटल आग की चपेट में आ गया। वूडन वर्क व बर्निंग मैटीरियल अधिक होने के कारण आग तेजी से फैली। फिलहाल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। होटल लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल कुछ इसके पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं।