जालंधर में बेकाबू कोरोना: इन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में Positive मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 05:27 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): जिले में जारी कोरोना का प्रकोप अभी थमता दिखाई नहीं दे रहा है। इस वायरस के कारण जहां दम तोड़ने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं इसकी लपेट में आने वालों की संख्या में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। शनिवार को भी जिले में जहां 4 उचारधीन रोगियों ने दम तोड़ दिया वहीं 469  लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। 

मिली जानकारी के मुताबिक स्वाथ्य विभाग को शनिवार को कुल 497 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है और इनमें से 28 दूसरे जिलों या राज्यों से संबंधी है। आज पॉजिटिव आने वाले 469 में अर्बन एस्टेट के एक परिवार के पांच सदस्य तथा दीनदयाल उपाध्याय नगर एवं संतोख पुरा के परिवार के तीन- तीन सदस्य और एन आई टी के स्टाफ मेंबर शामिल हैं जबकि बाकी के रोगियों में से कुछ डिफेंस कॉलोनी, शहीद उधम सिंह नगर, आदर्श नगर, लाजपत नगर, न्यू जवाहर नगर, मोता सिंह नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, सूर्य एनक्लेव, मॉडल टाउन, भाई दित्त सिंह नगर, कृष्णा नगर, अर्जुन नगर, मोहल्ला गोविंदगढ़ सहित जिले के कई अन्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

पंजाब केसरी की पाठकों को सलाह

सावधान, फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, अब फिर सतर्क रहने की है जरूरत।

• कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
*  एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें.  इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
* सरकार के आदेशों का पालन करें

• क्या हैं लक्षण कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी, 
* सांस लेने में तकलीफ. 
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश, 
* नाक बंद होना 
* डायरिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News