Punjab को दहलाने की बड़ी कोशिश नाकाम, इस गैंग के दो गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 08:51 PM (IST)

बनराला: बरनाला में पुलिस और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में दविंदर बंबीहा गैंग के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से छह पिस्टल, 19 जिंदा कारतूस और हथियारों की सप्लाई में इस्तेमाल होने वाली एक कार बरामद की गई।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप सिंह (हनुमानगढ़) और शेखर (कैथल) के रूप में की है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी विदेशी हथियार आपूर्तिकर्ताओं के इशारे पर गैंग को हथियार उपलब्ध कराने की योजना बना रहे थे। बरामद हथियारों में PX5 पिस्टल, एक .30 बोर पिस्टल और चार .32 बोर पिस्टल शामिल हैं।
एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान के अनुसार, पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि बंबीहा गैंग राज्य में बड़े अपराध को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। एआईजी संदीप गोयल की देखरेख में एजीटीएफ और बरनाला पुलिस की टीम ने आरोपियों को धौला गांव के पास पकड़ लिया। अब पुलिस पूरे नेटवर्क और हथियार सप्लाई चेन की जांच कर रही है ताकि भविष्य में बड़े अपराधों को रोका जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here