जालंधर पुलिस को झटका, नाके दौरान ASI पर गाड़ी चढ़ाने वाले युवक को मिली जमानत

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 04:14 PM (IST)

जालंधर (मृदुल, कमलेश): जालंधर पुलिस को आज उस समय झटका लगा जब पिछले दिनों नाके दौरान ए.एस. आई. पर गाड़ी चढ़ाने वाले नौजवान अनमोल महमी को अदालत ने आज ज़मानत दे दी। दरअसल 2 मई को जालंधर के माडल टाऊन नज़दीक मिल्क बार चौक में एक युवक द्वारा नाके पर खड़ी पुलिस पर ही कार चढ़ा दी गई थी।
PunjabKesari
उस समय नाके दौरान तेज़ रफ़्तार में आ रहे युवक को खड़ी पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो गुस्से में आए युवक ने थाना -6 के ए.एस. आई. मुल्क राज पर अर्टिगा कार चढ़ा दी थी। इतना ही नहीं कार काफ़ी दूर तक मुलाज़ीम को घसीटती ले गई। बाद में पुलिस ने पीछा करके कार को रोका और लड़के को पकड़ा।
PunjabKesari
पुलिस की तरफ से उक्त यवक और उसके पिता के खिलाफ धारा 307 के अंतर्गत हत्या करने की कोशिश सहित अन्ध धाराओँ के तहत मामला दर्ज किया गया था लेकिन आज इस मामले की कार्रवाई दौरान अदालत ने अनमोल महमी को ज़मानत दे दी। उल्लेखनीय है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उसकी उम्र और भविष्य को देखते हुए नरमी से पेश आने के हक में पोस्ट की थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News