इस हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 07:47 PM (IST)

होशियारपुर- धोबीघाट के नजदीक बने पुल के पास उस समय सनसनी फैल गई जब राहगीरों ने पास ही एक पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ देखा। किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

मौके पर पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा रिकी गांव नारा का रहने वाला है और बजवाड़ा के पास अपनी बाइक रिपेयरिंग की वर्कशॉप चलाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे अक्सर परेशान करती थी और वह उसे घर से किराए के मकान में ले गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना के कारण अपनी जान दे दी है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की कि उन्हें न्याय दिया जाए और आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News