सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली में लगी भीषण आग, बाजार में मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 05:33 PM (IST)

मोगा: मोगा रोड पर भूसे की गांठों से भरी ट्रॉली में आग लगने से ट्रैक्टर मालिक को भारी नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि करीब 4 बजे मोगा रोड पर बराड़ ऑफिस के पास पराली की गठरियों से भरी एक ट्राली में ऊपर से बिजली की तारों से स्पार्किंग होने के कारण एक दम से आग की लपटें निकलने शुरू हो गई और चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया। बाजार में अफरा-तफरी मच गई। 

वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों में चीख-पुकार मच गई तथा चारों तरफ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। लोगों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब आग नहीं बुझी। इस घटना बारे पुलिस प्रमुख जसवरिंदर सिंह को पता चला तो मोगा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लेकर पुलिस पार्टी आग बुझाने के लिए पहुंची। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड़ की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी। गाड़ियों से पानी खत्म होने के बावजूद अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News