Ludhiana: वूलन स्टोर में लगी भयानक आग, दूर-दूर तक उठी लपटें.... मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 02:04 PM (IST)
लुधियाना (राज): जिले में आग का तांडव देखने को मिला, जहां दूर-दूर तक आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं। मिली जानकारी के अनुसार स्टार सिटी कॉलोनी में दिवाली की रात आतिशबाजी की चिंगारी से वूलन वेस्ट का गोदाम धू-धू कर जल उठा। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें घरों से बाहर निकाला गया।
फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के घरों की दीवारों में दरारें आ गईं और बिजली की तारें जलने से पूरी कॉलोनी अंधेरे में डूब गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने देर रात तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की रोक के बावजूद गोदाम मालिक खुले प्लॉट में वूलन वेस्ट स्टोर करता था। लोगों ने मांग की है कि ऐसे गोदामों को तुरंत बंद कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

