''खेडां वतन पंजाब दीयां'' को लेकर खिलाड़ियों में आई एक नई क्रांति, इस सरकारी कालेज में हुआ आगाज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 06:05 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित, परमजीत मोमी): विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा ने ज्ञानी करतार सिंह यादगारी गवर्नमेंट कॉलेज टांडा में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 'खेडां वतन पंजाब दीयां' का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने खेलों के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास किए हैं उसके शानदार नतीजे सामने आएंगे।  

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि  खेड़ा वतन पंजाब की खेलों में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी  भाग लेंगे। इन खेलों ने खेल और खिलाड़ियों में एक नई क्रांति ला दी है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हर वर्ष इन खेलों को आयोजित करने की घोषणा की है जो एक शानदार पहल है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने को कहा। इस अवसर पर डी.एम. स्पोर्ट्स दलजीत सिंह, कोच कुलवंत सिंह, कोच प्रदीप कुमार, कोच बलवीर सिंह ने कहा कि आज की हुए मुकाबलों में अंडर-21 आयु वर्ग 5000 मीटर दौड़ में जतिन जीत ने पहला, आकाश नागपाल ने दूसरा और अजहर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह अंडर-17 लड़कियों के वर्ग में सिमरन ने पहला, सोफिया ने दूसरा और हरलीन कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इस मौके पर टीम के साथ जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह, डी.एस.पी. कुलवंत सिंह, ओंकार सिंह धुग्गा, दलजीत सिंह, नायब तहसीलदार लवदीप सिंह धूत, कुलवंत सिंह, ब्लाक अध्यक्ष केशव सैनी, सिटी अध्यक्ष 'आप' जगजीवन जग्गी, गुरदीप हैप्पी आदि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि ये प्रतियोगिताएं चार दिनों तक चलेंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News