जालंधर–लुधियाना हाईवे पर जोरदार धमाका! फिर से भिड़ीं दो कारें? लगी लंबी कतारें

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 09:18 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर गोराया के पास दो गाड़ियों में भयानक टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में टियागो कर ने पीछे से ब्रेजा कर को हिट किया। हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद मौके पर काफी ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली।

सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गोराया हाईवे पर सड़क हादसा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचे तो पता लगा की टियागो कार ने पीछे से ब्रेज़ा कार को टक्कर मारी। उन्होंने कहा कि हादसे में गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन किसी का कोई जाने नुकसान नहीं हुआ है।  उन्होंने कहा कि गोराया थाने की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया है अगली कार्रवाई वही करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News