पेशी से आ रहे कैदी ने किया भागने का प्रयास, लोगों के सहयोग से किया काबू
punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 07:11 PM (IST)

लुधियाना, (स्याल): पंजाब के लुधियाना से कैदी के भागने की एक खबर सामने आई है। यह घटना ताजपुर रोड की है। पेशी भुगत कर वापस सैट्रल जेल छोड़ने आ रहे हत्यारोपी विचाराधीन कैदी ने भागने का प्रयास किया।
बता दें कि उक्त हवालाती को नवांशहर से पेशी से वापस लाया जा रहा था। जिसकी पहचान विक्रमजीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार भागने वाले आरोपी को स्थानीय लोगों की सहयोग से पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। उधर जेल प्रशासन ने उक्त मामला उच्चअधिकारियों के ध्यान में ला दिया है।