जालंधर में लूट, एक्टिवा सवार मां-बेटी को लुटेरों ने बनाया निशाना
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 08:54 PM (IST)
जालंधर ( पंकज, कुंदन) - शहर में देर शाम लूट की वारदात ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। कपूरथला चौक के आगे एक्टिवा पर घर लौट रही एक मां-बेटी को बाइक सवार लुटेरों ने निशाना बनाया और उनका पर्स व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद मौजूद लोग भी सकते में आ गए। लूट की शिकार महिला ने बताया कि वे अपनी बेटी के साथ एक्टिवा पर घर जा रही थीं। जैसे ही वह कपूरथला चौक के पास पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार में आए बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें झटका देकर मोबाइल व पर्स छीन लिया। अचानक हुई वारदात से मां-बेटी घबरा गईं और वाहन संभालने में भी मुश्किल हुई।
वारदात के समय आसपास मौजूद लोगों ने मां-बेटी की मदद की और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ लोग लुटेरों के पीछे भागने की कोशिश भी करते दिखे, लेकिन बाइक सवार कुछ ही सेकंड में तेज रफ्तार से भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार लुटेरे इलाके को पहचानकर आए थे और उनका इरादा पहले से तय दिखाई दे रहा है।

