पंजाब में केंद्रीय जेल में हैरानीजनक घटना, पुलिस प्रशासन में मची खलबली
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 01:55 PM (IST)
कपूरथला: कपूरथला जेल में एक कैदी की मौत की खबर सामने आई है। दरअसल, जेल में एक कैदी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद कारण स्पष्ट होगा।
मृतक की पहचान कपूरथला के मोहल्ला मेहताबगढ़ निवासी राजिंदर सिंह पुत्र तरसेम लाल के रूप में हुई है, जो नशा तस्करी के मामले में जेल में था। मामले की जांच थाना कोतवाली कपूरथला की टीम ने शुरू कर दी है। जल्द ही परिवार के बयान दर्ज किए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here