सो रहे बच्चे को जहरीले सांप ने काटा, इलाज दौरान मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 05:52 PM (IST)

मजीठा/कत्थूनंगल (सरबजीत वडाला): स्थानीय कस्बा मजीठा के वार्ड नंबर 4 में सोते हुए एक बच्चे को जहरीले सांप ने काट लिया। इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह वार्ड नंबर 4 मजीठा ने बताया कि वह रोज की तरह अपने परिवार के साथ सो रहा था। अचानक एक सांप कमरे में आया और उसके 12 साल के बच्चे करणबीर सिंह को काट लिया।
बच्चे के कहने पर वे उसे इलाज के लिए मजीठा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर रेफर कर दिया। जहरीला सांप होने के कारण उसके बच्चे के शरीर में जहर फैल गया और अमृतसर ले जाने से पहले उसके बच्चे की मौत हो गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here