पंजाब का सैनिक गिरफ्तार, साथियों सहित कर रहा था ये घिनौना काम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 11:27 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भारतीय सेना के जवान सहित 2 अन्य को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। अमृतसर देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना के एक जवान को उसके साथियों सहित गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य साथी अभी गिरफ्त से बाहर है। जानकारी के अनुसार आरोपी पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देता था और नशीले पदार्थं की तस्करी में भी शामिल था।

आरोपी सैनिक की पहचान अमृतपाल सिंह निवासी चौहला साहिब अमृतसर के रूप में हुई है जोकि नासिक में तैनात था और छुट्टी पर घर आया था। अन्य साथियों की पहचान माधव शर्मा व मंदीप सिंह के रूप में हुई जोकि अमृतपाल के पड़ोसी है व एक अन्य साथी राजबीर गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है कि, गिरफ्तारी के दौरान सैनिक और उसके 2 साथियों से 500 ग्राम हेरोइन, 10 लाख ड्रग मनी, एक नोट गिनने की मशीन व वर्ना कार बरामद की है। आरोपी अमृतपाल सिंह के मोबाइल फोन की जांच में पाकिस्तान से संबंधों के सबूत मिले हैं।

दोनों आरोपी कंसाइनमेंट ले जाते समय पकड़े गए है। बता दें यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े होने के कारण, विभिन्न एजेंसियां इस मामले की जांच में लगी हुई है। थाना घरिंडा की पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना घरिंडा ने बीएनएस की धारा 21,23,25,27-ए,29,61-85 एनडीपीएस एक्ट,25 आर्म्स एक्ट,3,4,5 शासकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले संबंधी आगे की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News