Ludhiana : बोलैरो चालक ने बरपाया कहर, 1 को कुचला, कईयों को मारी टक्कर, फैलाई दहशत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 09:24 PM (IST)
लुधियाना (गौतम) : लोहारा पुल के पास सोमवार को देर रात तेज रफ्तार से जा रहे बलैरो चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को बुरी तरह से कुचल दिया, जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया। शिकायत मिलते ही थाना सदर के अधीन आती चौकी मंराडो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलैरो चालक को काबू कर लिया और उसकी बलैरो भी कब्जे में ले ली। पुलिस ने काबू किए गए आरोपी की पहचान पूर्ण के रूप में की है। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मरने वाले की पहचान शिमलापुरी के रहने वाले सोहन सिंह 54 साल के रूप में की है।
चौकी इंचार्ज सब इंस्पैक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि मरने वाले सोहन सिंह के भाई मनजिंदर सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया है। मौके की सीसीटीवी की फुटेज भी बरामद की गई है। मनजिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भाई साहनेवाल एक फैक्टरी में फोरमैन की डयूटी करता था। उसकी तीन बेटियां व एक बेटा है। सोमवार को छुट्टी के बाद उसका भाई अपने मोटरसाइकिल पर वापस आ रहा था और वह उसके पीछे था। लोहारा पुल क्रास करने के बाद जब वह अपनी साइड पर कच्चे रास्ते से आगे बढ़ा तो पीछे से लापरहवाही से बलैरो चलाते हुए उक्त ड्राइवर तेज रफ्तार से आ रहा था, ने उसके भाई को तीन बार टक्कर मारी और फिर गाडी बैक करते हुए गाड़ी उसके ऊपर से निकाल दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह रास्ते में पीछे भी कई वाहनों को टक्कर मार कर आया है। जब लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह बलैरो लेकर फरार हो गया। लोगों ने मौके पर उसका नंबर नोट कर लिया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे काबू कर लिया।


