मोटरसाइकिलों के बीच हुइ भीषण टक्कर, मौके पर एक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 03:28 PM (IST)

गढ़दीवाला: पंजाब के होशियारपुर से मोटरसाइकलों की टक्कर की वजह से एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है। गांव शाहबादी में 2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम लाल पुत्र सरदारा राम (55) अपनी बेटी व नातिन को मोटरसाइकिल पर बैठाकर हरियाणा से दवाई लेने के लिए गया था। जब वह वापस अपने गांव आ रहा था तो सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी। इससे मोटरसाइकिल सवार प्रेम लाल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की मदद से उसकी बेटी, नातिन और मोटरसाइकिल पर सवार युवक को इलाज के लिए भूंगा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए तीनों को होशियारपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News