गैरेज में खड़ी कार को लगी भयानक आग

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2017 - 03:02 PM (IST)

धर्मकोट (सतीश): स्थानीय शहर के ए.डी. कालेज रोड पर गौशाला के पास गैरेज में खड़ी वरना कार, जो कि निर्मल सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा बाबा पूर्ण सिंह कमेटी धर्मकोट के नाम पर है, आग लगने से जल गई है।

निर्मल सिंह ने बताया कि गत रात वह कार गैरेज में खड़ी करके गया था। रात को गैरेज से धुआं निकलने पर चौकीदार द्वारा तुरंत उसको सूचित किया गया, लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल कर राख हो गई थी। उसने बताया कि इस संबंधी पुलिस को सूचित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News