पंजाब में दर्दनाक हादसा, जन्मदिन वाले दिन युवक को यूं खींच ले गई मौ'त

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 02:04 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : बहरामपुर के अंतर्गत गांव पसयाल के पास गुरदासपुर से अपने गांव जोगर आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से जा टकराया जिसके कारण माता-पिता के इकलौते बेटे की मौत हो गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक युवक के पिता जसविंदर कुमार व पूर्व सरपंच हरपाल सिंह ने बताया कि मृतक युवक मुखविंदर कुमार (19) गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करता था और कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था। आज उसका जन्मदिन होने के कारण वह कल रात काम के लिए गुरदासपुर गया हुआ था और जब वह रात को घर लौट रहा था तो पसयाल गांव के पास अचानक किसी वाहन की तेज लाइट के कारण मोटरसाइकिल असंतुलित हो गयी जिससे उसकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से टकरा गई और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि मृतक युवक का आज जन्मदिन था और वह अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाने के लिए गुजरात से गांव लौटा था, लेकिन उसके साथ कुछ और ही हो गया। उल्लेखनीय है कि मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News