ठगी का अनोखा मामला, शातीरों ने लाखों में बेच डाला साधारण घोड़ा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 04:54 PM (IST)

भीखी (तायल) : स्थानीय शहर के एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भीखी थाने की पुलिस ने पति-पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इन सबकी तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में अशोक कुमार पुत्र जनक राज निवासी भिखी ने जिला थानाध्यक्ष मानसा को शिकायत की और बताया कि उसकी भीखी में पाइप बनाने की फैक्टरी है। उसके पास कुछ लोग आए और पाइप खरीदने की बात करते हुए बताया कि वह लुधियाना निवासी सरदार के स्टड फार्म में कर्मचारी हैं। उन्होंने अपने सरदार को कोटडूना में एक स्टड फार्म बनाने के लिए 35 किले की जमीन दिलाई और उसमें सबसे पहले काले का प्रवेश करवाना है।
जिसके बाद उन्होंने कहा की उन्हें पता चला कि ऐसा घोड़ा हरदीप सिंह निवासी मत्ती के पास बिकाऊ है, जिसकी तस्वीरें देखने के बाद सरदार ने इस घोड़े को 58 लाख 65 हजार रुपए में खरीदने की हामी भर दी और उनके पास 4 लाख रुपए एडवांस के भी है। उन्होंने कहा आगे कहा कि आप यह सौदा करवाते हो तो आपको 50 प्रतिशत मुनाफा भी देंगे। इस बात पर शिकायतकर्ता ने हां कर दी और उनके साथ उक्त हरदीप सिंह के घर चला गया था। हरदीप सोची समझी साजिश के तहत 28 लाख 70 हजार रुपए में घोड़ा बेचने में तैयार हो गया।
उसके बाद फैक्टरी पहुंचे लोगों ने उसे बताया कि उनके सरदार कुछ देर बाद पैसे लेकर आने वाले हैं और आप पैसो का इंतजाम कर लीजिए। इस पर शिकायतकर्ता ने 28 लाख 50 हजार रुपए इकट्ठा कर हरदीप सिंह और बहादुर सिंह को दे दिए। फैक्टरी में पहुंचे व्यक्तियों ने इस घोड़े को वहां पर आकर बांध दिया और कहा कि इसके लिए एक रस्सी लेकर आते हैं और। पीड़ित अशोक ने बताया कि उसके बाद वह वापस नहीं आए और बाद में पता चला कि यह घोड़ा साधारण घोड़ा है और इसकी कीमत महज 50 हजार रुपए है। मामले की जांच के बाद जिला पुलिस प्रमुख के आदेश पर ए.एस.आई. मेवा सिंह, मेवा सिंह, काला सिंह निवासी ग्राम ढिल्लवां, जिला बरनाला, मंजीत सिंह निवासी सरदूलगढ़, बहादुर सिंह निवासी बहमन कोर सिंह वाला, जिला बठिंडा के हरदीप सिंह व गांव मट्टी निवासी उसकी पत्नी परविंदर कौर ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here