Study Visa पर Canada गए इकलौते बेटे की दर्दनाक मौ*त, परिवार में मचा कोहराम
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 04:19 PM (IST)

बठिंडा (विजय) : कनाडा से एक बार फिर पंजाबी युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। बठिंडा के एक युवक की कनाडा में सौगीन नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बठिंडा के गांव दुन्नेवाला का निवासी गगनदीप सिंह (25) स्टडी वीजा पर कनाडा गया हुआ था।
इन दिनों गगनदीप कनाडा के ब्रैम्पटन प्रांत के नजदीक रहता था। मिली जानकारी अनुसार, गत दिनों वह सौगीन नदी पर नहाने के लिए गया तो नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पता चला है कि मृतक युवक मां बाप का एकलौता पुत्र था व करीब 5 साल पहले कनाडा गया था। खबर गांव पहुंचने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों ने मृतक युवक का शव भारत लेकर आने के लिए पंजाब सरकार के पास गुहार लगाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here