Ludhiana की सड़कों पर निकलते ही सहमे लोग, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 11:32 AM (IST)

लुधियाना (अनिल) : शहर में तेजधार हथियार की नोक पर लूट की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, थाना लाडोवाल के अधीन आती हावड़ा पुलिस चौकी ने हथियार की नोक पर मोबाइल फोन लूटने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता राकेश कुमार वासी हावड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने मोटरसाइकिल पर जा रहा था और इसी दौरान 2 मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उसे घेर कर हथियार की नोक पर उसका मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।

इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिनकी पहचान हरमंदीप सिंह वासी गांव भैणी अराईया और मलकीत सिंह वासी गांव अब्बू पुरा के रूप में की गई है। पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी हरमन दीप सिंह को गिरफ्तार करके उसे 2 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News