पंजाब में युवक की सरेआम गोली मार कर हत्या, गैंग/स्टरों से मिल रही थीं धमकियां
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 05:57 PM (IST)
टांडा (वरिंदर पंडित) : गांव कलोआ के नजदीक आज शाम एक जानलेवा वारदात हुई, जिसमें एक व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत टांडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर चोटों के कारण घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक की पहचान बलजीत सिंह बिल्ला के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बलजीत सिंह बिल्ला को पहले से ही कुछ गैंगस्टरों की ओर से धमकियां मिल रही थीं। पुलिस इस पहलू को भी अपने जांच में शामिल कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह हत्या किसी पुराने रंजिश या गैंगस्टर कनेक्शन से जुड़ी है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों का अध्ययन किया जा रहा है।


