Punjab : जालंधर के मशहूर ट्रैवल एजैंट को युवती ने बनाया शिकार, ऐसे लगाया लाखों का चूना

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 09:43 PM (IST)

जालंधर : ज्यादातर मामलों में ट्रैवल एजैंटों द्वारा ही आम लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें ट्रैवल एजैंट को ही एक लड़की लाखों रुपए का चूना लगा फरार हो गई है। बताया जा रहा है कि मशहूर इमीग्रेशन कंपनी ओम वीजा के साथ एक युवती ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। 

कंपनी मालिक साहिल भाटिया ने बताया कि उनके आफिस में एक सिमरनजीत नाम की लड़की काम करती थी, जोकि विदेश जाने वाले लोगों से कालेज फीस के नाम पर पैसे ऐंठती रही और बाद में कंपनी से काम छोड़कर चली गई। पीड़ित का कहना है कि इस तरह से युवती ने उनके साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। कंपनी मालिक का कहना है कि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, जब उन्हें इस बात का पता चला कि उक्त लड़की विदेश जाने वाले कुछ लोगों से कालेज फीस के नाम पर पैसे ऐंठती रही है और बाद में कंपनी से काम छोड़ कर चली गई। ट्रैवल एजैंट का कहना है कि धोखाधड़ी में उक्त लड़की के साथ एक अन्य युवक भी शामिल है, जिसकी पहचान प्रिंस मसीह निवासी गांव गाखल के रूप में की गई है। पुलिस ने फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News