बिहार से आए युवक ने उठाया खौफनाक कदम, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 03:19 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : महानगर में एक युवक द्वारा खौफनाक कदम उठाने का मामला सामने आया। थाना सलेम टाबरी के अधीन आते गांव बहादुरके में बीती रात एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार हरमेश लाल ने बताया कि पुलिस को बीती रात गांव के सरपंच ने सूचना दी कि गांव में एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली गई है।
इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान रामबाबू (22) वासी बिहार के रूप में की गई है जो एक सप्ताह पहले ही काम करने के लिए अपने भाई धीरज कुमार के पास आया था। बीती रात जब उसका भाई धीरज घर पहुंचा तो राम बाबू फंदा लगाकर पंखे के साथ लटक रहा था। जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here