दुखभरी खबर : मणिमहेश यात्रा पर गए पंजाब के युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 05:39 PM (IST)

पठानकोट : पंजाब के पठानकोट से दुखभरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है हिमाचल प्रदेश के मणिमहेश यात्रा पर गए पठानकोट के एक युवक की मौत हो गई है, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान मोहिंद्र पाल पुत्र संदीप भंडारी निवासी वार्ड नं. 61 निकट काली माता मंदिर पठानकोट के रूप में हुई है। वहीं युवक की मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। 

जानकारी अनुसार मोहिंद्र अपने दोस्तो संग मणिमहेश यात्रा पर निकला था, लेकिन यात्रा दौरान उसे छाती में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद अन्य श्रद्धालुओं की मदद से उसे भरमौर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा उसकी हालत को देखते हुए उसे चंबा रैफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं युवक की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है तथा शव को उसके परिजनों के पास भेजने की तैयारी चल रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News