Kaun Banega Crorepati में पंजाब के युवक ने जीता लाखों का ईनाम, हर तरफ खुशी की लहर

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 07:19 PM (IST)

संगरूर (सिंगला) :  कौन बनेगा करोड़पति में लाखों की ईनाम जीत पंजाब के मानवप्रीत सिंह ने परिवार सहित सबका नाम रौशन कर दिया है। संगरूर शहर में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब इस शहर के होशियार युवक मानवप्रीत सिंह ने सोनी चैनल पर कौन बनेगा करोड़पति के पहले प्रतियोगी के रूप में अपने ज्ञान और कड़ी मेहनत का परिचय देते हुए अपनी मुस्कान और हाजिर जवाबी से सभी का दिल जीत लिया। मानवप्रीत सिंह के पिता कौर सिंह सहकारिता विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक और माता परमजीत कौर शिक्षिका हैं। 

मानवप्रीत सिंह ने जहां परिवार का नाम रौशन किया है वहीं संगरूर और पंजाब का मान भी बढ़ाया है। कौन बनेगा करोड़पति में मानवप्रीत सिंह ने महानायक अमिताभ बच्चन के सामने सही जवाब देकर 25 लाख 80 हजार रुपये का नकद इनाम जीता। इस मौके पर डॉ. नरविंदर कौशल और राज कुमार अरोड़ा,अध्यक्ष भूपिंदर सिंह जस्सी, गुरदीप सिंह मंगवाल, सहारा फाउंडेशन के अध्यक्ष सरबजीत सिंह रेखी ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि मानवप्रीत सिंह ने हमारे शहर संगरूर और अपने परिवार का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।

गौरतलब है कि मानवप्रीत सिंह कौन बनेगा करोड़पति 17 में अमिताभ बच्चन के सामने बैठने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं। वहीं परिवार वालों ने बताया कि मानवप्रीत सिंह 25 लाख रुपए जीतकर बहुत खुश है। उसकी पत्नी काफी बीमार है अब उसका इलाज अच्छे तरीके से हो सकेगा।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News