इंगलैंड से अमरीका पहुंचे युवक को भी किया डिपोर्ट, परिवार का हाल बेहाल
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 11:27 PM (IST)

पंजाब डैस्क : अमरीका से डिपोर्ट किए गए 119 भारतीयों में तरनतारन के सुखचैन सिंह का परिवार भी आहत हुआ है। दरअसल तरनतारन जिले के खेमकरण के गांव ठट्टा के रहने वाले सुखचैन सिंह पुत्र हरदीप सिंह को उसके परिवार ने 22 लाख रुपए देकर इंगलैंड भेजा था। वह यू.के. में अच्छी जीवन व्यतीत कर रहा था। कुछ दिन पहले वह एक एजैंट के झांसे में आ गया और 22 दिन पहले मैक्सिको की सीमा से अमरीका में प्रवेश कर गया। जिसके बाद आज पता चला कि सुखचैन सिंह को अमरीका ने डिपोर्ट कर वापस भारत भेज दिया है। परिवार ने सरकार से मांग की है कि धोखाधड़ी करने वाले एजैंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।