बंद हो गया Aadhar Card से जुड़ा मोबाइल नंबर? अब क्या करें, जानिए आसान तरीका!
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 03:45 PM (IST)
पंजाब डेस्क : आजकल हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड (Aadhar Card) होना बहुत जरूरी है। चाहे आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करवाना हो, स्कूल-कॉलेज में दाखिला लेना हो, कोई सरकारी काम करवाना हो, कोई जरूरी दस्तावेज बनवाने हों या सिम कार्ड लेना हो — हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर?
आधार कार्ड से एक मोबाइल नंबर (Mobile Number) जुड़ा होता है जिस पर ओ.टी.पी. (OTP) आता है और इसी के जरिए आपके कई काम पूरे होते हैं। लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर किसी कारणवश बंद हो जाए तो आपके काम रुक सकते हैं। ऐसे में आपको आधार कार्ड से दूसरे मोबाइल नंबर लिंक करवाना होगा ताकि आप अपने सभी काम आसानी से कर सकें।
अब सवाल यह है कि आधार कार्ड के साथ नया मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें? तो इसके लिए आपको सेवा केंद्र (Service Centre) जाना पड़ेगा और वहां जरूरी दस्तावेज भरकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा। आइए जानते हैं कि किस तरह आप अपना नया मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ अपेडट कर सकते हैं —
1. नजदीकी सी.एस.सी. (CSC Centre) जाएं
सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सी.एस.सी. (CSC Centre) जाना होगा। यहां पर आपको अपनी Appointment लेनी होती है।
2. Appointment के अनुसार सेवा केंद्र जाएं
अपॉइंटमेंट मिलने के बाद आपको निर्धारित समय पर सेवा केंद्र पर बुलाया जाएगा।
3. करेक्शन फॉर्म (Correction Form) भरें
सेवा केंद्र पहुंचने पर आपको एक करेक्शन फॉर्म (Correction Form) लेना है। इस फॉर्म के जरिए आप अपने आधार कार्ड में किसी भी तरह की जानकारी अपडेट (Update) करवा सकते हैं।
इस फॉर्म में आपको अपनी जानकारी
नाम
पता
आधार नंबर
जैसी डिटेल भरनी होगी।
इसके बाद वह नया मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसे आप आधार कार्ड के साथ लिंक करवाना चाहते हैं।
4. बायोमेट्रिक और वेरिफिकेशन प्रक्रिया
इसके बाद आपको अपने नंबर का इंतजार करना है और Turn आते ही संबंधित अधिकारी के पास जाना है।
यहां पर आपका बायोमेट्रिक (Biometric) लिया जाएगा और आपकी वेरिफिकेशन (Verification) की जाएगी।
इसके बाद फॉर्म में भरे मोबाइल नंबर की भी जांच की जाएगी।
5. नया मोबाइल नंबर लिंक होना
सारी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका नया मोबाइल नंबर सिस्टम में अपडेट हो जाएगा।
कुछ दिनों तक आपका नया मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक हो जाएगा।
इस तरह आप आसानी से अपना नया मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं और किसी भी सरकारी या पर्सनल काम में बिना रुकावट के OTP प्राप्त कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

