सत्ता परिवर्तन होते ही एक्शन मोड में दिखे ''आप'' विधायक बग्गा

punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 04:36 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): विधानसभा उत्तरी में 30 वर्ष के बाद हुए सत्ता परिवर्तन के बाद सत्तासीन हुए 'आप' के विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने शनिवार को सत्ता के पहले ही दिन सरकारी अधिकारियो की फौज के साथ पैदल सड़रों पर उतर कर गंदे नाले की सफाई व्यवस्था सुधार कर नाले के आसपास ग्रीन बैल्ट बनाने के कड़े निर्देश दिए। वहीं हैबोवाल के स्थित जस्सियां रोड, हैबोवाल मुख्य सड़क सहित अन्य सड़कों का निरीक्षण कर इस्तेमाल हुई घटियां सामग्री पर नजर रखने के लिए भी कहा। वहीं सड़क निर्माण के दौरान गायब निगम के जे.ई के बारे भी एस.डी.ओ. से जवाब तलब किया। 

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः अब ए वेणु प्रसाद होंगे पंजाब के नए प्रिंसपील सचिव

आम तौर पर जनता की मुश्किलों से दूर भागने वाले नगर निगम अधिकारी भी अब जनता की बात सुनने की बात करते रहे। इस दौरान विधायक बग्गा के सड़कों पर उतरने की भनक लगते ही कांग्रेसी पार्षद राशि अग्रवाल ने भी विधानसभा उतरी की सड़कों पर उतरे बगगा की मौजूदगी में कहा कि काश पंजाब का हर नेता बग्गा की तरह सड़कों पर उतरे तो पंजाब की तस्वीर ही बदल जाएगी। बग्गा ने अपने 10 वर्ष के पार्षद कार्यकाल का जिक्र करते हुए याद दिलाया कि छावनी मोहल्ला से जालंधर बाईपास चौंक तक ग्रीन बैल्ट उनकी उपलब्धियों में शुमार है। नगर निगम से संबधित समस्याओं के अलावा स्थानीय लोगो ने भूरी वाला गुरुद्वारा के आसपास बिजली की तारों की दुर्दशा की तरफ भी विधायक बग्गा का ध्यान आर्कषित किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News