पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही एक्टिव हुए ''आप'' विधायक

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 10:26 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): लोगों को स्व्च्छ प्रशासन देने के उदेश्य के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक जहां लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान अधिकारियों से करवा रहे हैं, वहीं प्रशासन पर भी अपनी नजर रख रहे हैं। इस श्रृंखला में आत्म नगर चौंक में बने ट्रैफिक पुलिस के बूथ में मौजूद ए.एस.आई. उस समय हक्के-बक्के रह गए, जब विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने अचानक ही बूथ का दरवाजा खोल दिया। दरअसल सिद्धू अपने हल्के में पड़ते उक्त चौंक से निकल रहे थे तो उन्होंने देखा कि चौक में पुलिस मुलाजिम डयूटी पर तैनात होने की बजाय बूथ में बैठा हुआ है। इस दौरान सिद्धू ने अपनी गाड़ी साइड पर रुकवा कर पैदल ही बूथ पर पहुंच गए, जहां बाहर खड़े एक मुलाजिम ने सिद्धू को देखा और जब विधायक ने बूथ का दरवाजा खोला तो अंदर बैठा ए.एस.आई. एकदम बाहर आ गया। 

इस दौरान सिद्धू ने बूथ के अंदर जाकर भी चैक किया और एक बैग में खाली पड़ी बोतलों की चैकिंग की। हांलाकि किसी तरह की कोई लापरवाही तो नहीं सामने आई लेकिन विधायक ने पुलिस कर्मियों को बूथ में बैठने की बजाय चौक में रहकर डयूटी करने का सुझाव दिया। इससे पहले सिद्धू ने उक्त ए.एस.आई. के साथ हाथ भी मिलाया। इस सारे घटनाक्रम को देख रहे लोगों ने भी आम आदमी पार्टी के विधायक की कार्यशैली की तारीफ की और कहा कि शुरूआत से ही पता चलने लगा है कि सरकारी सिस्टम में सुधार होना तय है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News