अमृतसर रेल हादसा पीड़ितों के हक में आई AAP, हाईकोर्ट जाने का लिया फैसला

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 07:55 PM (IST)

अमृतसर(गुरप्रीत सिंह): अमृतसर के जोड़ा फाटक रेल हादसे को एक साल बीत चुका है परन्तु पीड़ितों के साथ सरकार की तरफ से किए गए वायदे अभी तक पूरे नहीं हुए। इस हादसे पर आम आदमी पार्टी की तरफ से शोक जताया गया। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते अमृतसर के जिला प्रधान अशोक तलवार ने कहा कि रेल हादसा पीड़ितों के साथ सरकार ने वायदा खिलाफी की है, जिस कारण अभी तक पीड़ित परिवारों को कोई मुआवजा नहीं मिला। 

सरकार की वायदा खिलाफी से दुखी होकर पीड़ितों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की कोठी के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया। इस सम्बन्धित अब आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस खिलाफ हाईकोर्ट जाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि उनको कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि वह आरोपियों को सजा जरूर मिलेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News