Hoshiarpur सीट पर AAP का कब्जा, राज कुमार चब्बेवाल ने जीत की हासिल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 07:01 PM (IST)

होशियारपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पंजाब भर में 1 जून को हुए मतदान के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। दुनिया भर के लोगों की नजरें नतीजों पर टिकी हैं कि इस बार कौन सा उम्मीदवार कितने वोटों से जीतेगा। इस बीच होशियारपुर सीट की बात करें तो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने कांग्रेस उम्मीदवार यामिनी गौमर को 44111 मतों से हराकर जीत हासिल की है। जानकारी के अनुसार डॉ. राज कुमार चब्बेवाल 303859 वोटों से जीते हैं।

'आप'-डॉ. राजकुमार चब्बेवाल-303859
कांग्रेस - यामिनी गोमर - 259748
भाजपा-अनीता सोम प्रकाश-199994
शिरोमणि अकाली दल - सोहन सिंह ठंडल - 91789

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News