Punjab में 40 रुपए के लिए दिया बड़ी वारदात को अंजाम, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 03:44 PM (IST)

होशियारपुर : पंजाब में दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात होने की खबर सामने आई है। घटना होशियारपुर से है, जहां सिर्फ 40 रुपए के लिए युवक की हत्या कर दी गई। दरअसल, होशियारपुर में सब्जी मंडी के पास एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच दौरान पता चला कि खरीद-फरोख्त को लेकर 40 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इस मौके पर विवाद इतना बढ़ गया कि प्रवासी मजदूर ने युवक की हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here