बठिंडा से ''आप'' विधायक का रिश्वत मामला, विजीलैंस ने चालान किया पेश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 09:05 PM (IST)

बठिंडा : बठिंडा से 'आप' विधायक के रिश्वत मामले में विजीलैंस ने चालान पेश किया है। बता दें कि चार लाख रुपए रिश्वत के साथ पकड़े गए बठिंडा देहाती से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता और उसके पीए रशिम गर्ग के खिलाफ विजिलेंस ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। 

जिक्रयोग्य है कि अमित रतन के PA को विजिलेंस ने 2 महीने पहले रंगे हाथ चार लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला है कि विधायक के नाम पर PA रशिम गर्ग ने एक सरपंच से 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद विजिलेंस ने 16 फरवरी 2023 को उसे ग्रांट जारी करने के एवज में 4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था तथा रिमांड के दौरान पीए ने कबूल कर लिया कि विधायक ने रिश्वत मांगी थी। रिमांड खत्म होने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में पटियाला जेल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News