Diljit Dosanjh के हक में उतरे AAP विधायक,  दे दिया यह बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 06:06 PM (IST)

पंजाब डैस्क : एक ओर पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने हॉलीवुड से लेकर मेट गाला तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है, वहीं दूसरी ओर हाल ही में उन्हें उनके अभिनय से जुड़ी गतिविधियों को लेकर पूछताछ का सामना करना पड़ रहा है। इस पर आत्म नगर से विधायक ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि दिलजीत सिर्फ एक ग्लोबल आइकन नहीं, बल्कि आत्म नगर के सम्मानित बेटे हैं, जिन्होंने 'पग' को ग्लोबल ट्रेंड और पंजाबी संस्कृति को गर्व का विषय बनाया।

विधायक ने कहा, "मैंने उन्हें हमेशा एक ऐसे इंसान के रूप में देखा है जो जहाँ भी जाते हैं, पंजाब की मिट्टी की महक साथ लेकर चलते हैं। आज उनसे पूछताछ हो रही है, पर हमें उनके योगदान को नहीं भूलना चाहिए—उन्होंने लाखों युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का काम किया है।" दिलजीत दोसांझ के मेट गाला लुक से लेकर ‘चमकिला’ जैसी फिल्मों तक, उन्होंने एक सशक्त सांस्कृतिक प्रतिनिधि की भूमिका निभाई है। ऐसे में विधायक का बयान केवल एक राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि पंजाब के गर्व की भावनात्मक आवाज़ बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News