एक्शन में आप विधायक, अवैध माइनिंग पर मारा छापा

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 11:28 AM (IST)

समराला (गर्ग): आम आदमी पार्टी के नए विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने शनिवार को हलके के गांव बहलोलपुर के नजदीक रेत की हो रही अवैध माइनिंग पर छापा मारा। विधायक पुलिस पार्टी समेत जब मौके पर पहुंचे तो रेत माफिया के कारिंदे भाग गए लेकिन मौके पर एक मशीन और एक टिप्पर जब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : लगातार 6 दिनों से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें आपके शहर में है कितना रेट

बता दें कि विधायक को आज अवैध माइनिंग की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस पार्टी और ‘आप’ नेताओं के साथ उक्त जगह पर छापा मारा। उन्होंने गिरोह के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए माइनिंग विभाग के अधिकारी को भी मौके पर बुला लिया।

यह भी पढ़ें : पेंशन कटौती का विरोध करने वालों को सी.एम. भगवंत मान का जवाब

गौरतलब है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब से हर तरह के माफिया समेत रेत माफिया को खत्म करने का ऐलान किया था लेकिन इसके बावजूद सरेआम हलके में अवैध माइनिंग का धंधा जारी था, जो अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहा था। शनिवार को चाहे विधायक ने छापा मार कर अवैध माइनिंग को बंद करवा दिया हो, लेकिन विभागीय व स्थानीय पुलिस अधिकारियों को इसकी भनक क्यों नहीं लगी? क्या उन्होंने जानबूझ कर अभी तक मामले की अनदेखी की है?

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News