अब राघव चड्ढा पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार, Tweet से खुला राज
punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 03:19 PM (IST)

पंजाब डेस्कः आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दरअसल, केजरीवाल ने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए इस बात की आशंका जताई हैं। केजरीवाल ने गुजरात चुनाव से इसे जोड़ते हुए कहा है कि किस केस में और किस आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा यह भी पता नहीं है लेकिन इसकी तैयारी की जा रही है।
जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ़्तार करेंगे। किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, ये अभी ये लोग बना रहे हैं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 30, 2022
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह-प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना शुरू किया है, उसके बाद से अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ्तार करेंगे। किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, अभी ये लोग बना रहे हैं।'' केजरीवाल के ट्वीट को आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने रीट्वीट करते हुए कहा कि ये तो बहुत घटिया राजनीति है। हम राघव चड्ढा के साथ हैं। पूरा देश इनके कारनामे देख रहा है, जनता सब समझ रही है।