सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर चंडीगढ़ में AAP का हल्ला बोल, हिरासत में लिए प्रदर्शनकारी

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 02:31 PM (IST)

चंडीगढ़ : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के वर्करों द्वारा सेक्टर-37 स्थित भाजपा दफ्तर का घेराव किया जा गया है। इसे देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। आम आदमी पार्टी के नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा मुख्यालय के सामने नारेबाजी की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने हरपाल चीमा सहित कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। 

इस दौरान स्थिति को काबू में रखने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी बेरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे हैं। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाले में सी.बी.आई. ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं दे रहे थे जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के कारण देश भर में आप द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News