Chandigarh में AAP का प्रदर्शन, NEET घोटाले को लेकर राज्यपाल को सौंपा जाएंगा मांगा पत्र
punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 12:41 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी आज चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कर रही है। दरअसल, पार्टी की ओर से यह विरोध प्रदर्शन नीट परीक्षा में हुए घोटाले के खिलाफ किया जा रहा है। ये प्रदर्शन सेक्टर-7 स्थित मून पार्क में हो रहा है। इसमें चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी और मेयर कुलदीप कुमार के पहुंचने की उम्मीद है।
इस संबंध में पार्टी की ओर से राज्यपाल को एक मांग पत्र सौंपा जाएगा। इस मांग पत्र में लिखा गया है कि NEET परीक्षा के दौरान हुए घोटाले की गहन जांच की जाए और इस परीक्षा को दोबारा आयोजित किया जाए। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस परीक्षा से करोड़ों बच्चों का भविष्य अंधकार में है, इसीलिए पार्टी आज यहां प्रदर्शन कर रही है।