Chandigarh Weather: 18 तारीख से फिर बदलेगा मौसम, जानें कैसा रहेगा हाल

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 02:00 PM (IST)

चंडीगढ़ः अमूमन गर्मियां शुरू होने वाले अप्रैल के महीने में इस बार शहर के मौसम का मिजाज कई रंग बदल रहा है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। वैसे इस बार 90 के दशक के दौर की तरह ही शहर का तापमान ज्यों ही 40 डिग्री के नजदीक  पहुंच रहा है, अचानक बादल बरसना शुरू कर रहे हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार 18 तारीख से 3 दिन फिर बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश के स्पैल के बीच तेज हवाएं भी चलेंगी।  बता दें कि इस बारिश ने मौसम फिर ठंडा कर दिया। तेज अंधड़ के साथ धूल भरी आंधी के गुबार से घरों में धूल घुस आई तो कई जगह बोर्ड, होर्डिंग और पेड़ों के टहने गिर गए।  

बारिश शुरू होने से पहले 11 बजे 30 डिग्री के आसपास चल रहा तापमान 15 मिनट की इस बारिश के बाद पौने घंटे बाद पौने बारह बजे 8 डिग्री गिरकर 22 डिग्री पर आ गया। मौसम बारिश थमने के बाद पारा पौने घंटे में ही पारा गिरकर 23 डिग्री पर आ गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News