''आप'' के राज्य सभा उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र किए दाखिल
punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 01:02 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब से राज्य सभा की 2 सीटों के लिए आज संत बलबीर सिंह सीचेवाल और विक्रमजीत सिंह साहनी ने अपने नामांकन पत्र पंजाब विधानसभा के सचिव के पास दाखिल किए। इस मौके पर उनके साथ वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल उपस्थित थे। आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों इन दोनों शख्सियतों को पंजाब से राज्य सभा के मैंबर के लिए उम्मीदवार ऐलान किया था।
गौरतलब है कि संत सीचेवाल ने पर्यावरण के लिए बहुत काम किया है। वहीं साहनी ने कोविड के दौरान पंजाब के गांवों में बड़ी मदद की थी और अफगानिस्तान से उजड़ कर आए सिखों के पुनर्वास के लिए भी काफी काम किया था, जिस कारण आम आदमी पार्टी की तरफ से उन्हे राज्य सभा चुनाव के लिए नामजद किया गया है। राज्य सभा चुनाव 10 जून को होने हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here