निकाय चुनावों के लिए AAP ने 22 जिलों में कमेटियां गठित की

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 09:02 PM (IST)

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने राज्य में होने वाले स्थानीय निकाय व नगर पालिका कमेटियों के चुनाव की तैयारियां तेज करते हुए बाईस जिलों में चुनाव कमेटियों का गठन किया है। पार्टी के प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने आज यहां एक बयान में कहा कि कमेटियां इन चुनावों के लिए योग्य उम्मीदवारों की चयन करेंगी। 

पार्टी अपने चुनाव निशान पर चुनाव लड़ेगी तथा लोगों को पढ़े-लिखे और योग्य उम्मीदवार देगी जो आम लोगों में से ही होंगे और लोगों के लिए काम करेंगे। मान ने कहा कि इस चुनाव में शहरी क्षेत्र में फैली राजनीतिक गंदगी को झाड़ू से साफ करेगी। कांग्रेसी, अकालियों और भाजपा के नेताओं ने चुनाव जीतने के बाद अपनी तिजौरियां ही भरी हैं। शहरों, मोहल्लों और गलियों की दयनीय हालत हो चुकी है। उन्होंने शहरों के लोगों से अपील की है कि सरकारी खजाने की लूट कर अपनी तिजौरियां भरने वालों लोगों से दूर रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News