पंजाब में नगर कौंसिल मतदान के लिए AAP ने कसी कमर, 22 जिलों में समितियों का गठन
punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 02:39 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में होने वाली नगर निगम और म्युनिसिपल समितियों की मतदान के लिए पंजाब के 22 जिलों में मतदान संबंधी समितियों का गठन कर दिया है।
पार्टी के मुख्य दफ़्तर से जारी बयान में पार्टी के इंचार्ज और दिल्ली के विधायक जर्नैल सिंह और राज्य प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान ने कहा कि गठित की गई समितियां इन मतदान के लिए योग्य उम्मीदवारों की चयन करेंगी। जरनैल सिंह ने कहा कि पार्टी चयन निशान पर चुनाव लड़ते हुए लोगों को ईमानदार, पढ़े -लिखे और योग्य उम्मीदवार दिए जाएंगे, जो आम लोगों में से होंगे और लोगों के लिए ही काम करेंगे।